A surprising case has come out of Gwalior in Madhya Pradesh. DB City Road is being renovated at Sirol, Gwalior. Meanwhile, buffaloes passing through it dung on the road, due to which an angry municipal commissioner imposed a fine of Rs 10,000 on the buffalo owner.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्वालियर के सिरोल में डीबी सिटी रोड का नवीनीकरण किया जा रहा है. इसी दौरान वहां से गुजर रही भैंसों ने सड़क पर गोबर कर दिया, जिससे गुस्साए नगर निगम के एक कमिश्नर ने भैंस के मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया.
#MP #Buffalo #Dung